कुमारडुंगी: कुमारडुँगी डाक बंग्ला मैदान व मझगाँव फारम मैदान में शनिवार को मईंया सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन हुआ
शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के बिभिन्न प्रखंडो मे मईया सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहाँ इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कल्पना सोरेन मंत्री बेबी देवी मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह जिला परिषद सदस्य लक्समी सोरेन विधायक निरल पुरती एवं सांसद जोबा मांझी इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से उपस्थित होकर सरकार के योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए अपने उपलब्धिया गिनवाई ज