भितहा: बगहा के भितहा में नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत
बगहा के भितहा में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि युवक खेत घूमने जा रहा था तभी पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। घटना भितहा थाना के घघवा की है। मृतक की पहचान अक्ष्यवर पांडे के बेटे महेंद्र पांडेय के रूप में हुई है, पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।