नगर पंचायत डभरा के मणिकंचन मैदान में 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित डभरा प्रीमियर लीग 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। हजारों दर्शकों की उपस्थिति में हुए इस क्रिकेट महोत्सव में पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला भटगांव और ठनगन के बीच खेला गया। समापन दिवस का पहला मैच तीसरे स्थान के लिए सोंठी और खैरा खुर्द के बीच खेला गया।