थानाक्षेत्र के अतिमी पंचायत अंतर्गत मेदनीपुर, फेकन टोला में फूस की मड़ईनुमा गौशाला में अचानक आग लग गई, जिससे गौशाला में बंधी तीन भैंसें और तीन बछड़े झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही वहां रखा सारा सामान और पशु चारा भी जलकर राख हो गया। पीड़ित चंदन सिंह ने बताया कि वे पटवन के लिए खेत पर गए हुए थे, इसी दौरान अचानक गौशाला में आग लग गई। आग लगने के कारणों का