बीना: ख़िमलसा रोड बेलई तिराहा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
Bina, Sagar | Nov 17, 2025 बाइक चालक राहुल कुशवाहा निवासी रामनगर थाना खिमलासा,मुकेश आदिवासी एवं जितेंद्र आदिवासी निवासी मुहासा जो बाइक से गांव से बिना काम पर आ रहे थे। तभी सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने खिमलासा रोड बेलई तिराहे के पास टक्कर मार दी। टक्कर में तीनों लोग घायल हो गए।सुचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई और तीनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया।