हर्रैया: भदावल स्थित एक गुमटी में अज्ञात कारणों से लगी आग, गुमटी में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख
Harraiya, Basti | Nov 30, 2025 हर्रैया के भदावल में स्थित एक गुमटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।आग लगने की वजह से गुमटी में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के प्रयास से कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।