सुकमा: सुकमा वनमण्डल अंतर्गत अवैध सागौन कटाई एवं चिरान के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गई
Sukma, Sukma | Sep 16, 2025 डीएफओ के मार्गदर्शन में सुकमा रेंज अंतर्गत वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोननगुड़ा से सागौन की अवैध कटाई से तैयार किए गए 3नग स्लीपर जप्त किए गए, बोरगुड़ा से सागौन का अवैध चिरान 60नग एवं बीजा चिरान 4नग जप्त किया गया, एवं गश्त के दौरान सागौन से बने दरवाजे की फ्रेम से लदी रिक्शा एवं अवैध सागौन का परिवहन करते एक ट्रेक्टर को पकड़ा गया।