हाथरस: गांव नगला हेमा के पास तेज गति डंपर ने मंदिर जा रहे मां-बेटा को रौंदा, दोनों की मौत, शव भेजे गए पोस्टमार्टम
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के इगलास रोड गांव नगला हेमा के पास आज रविवार को दोपहर 12:30 बजे के लगभग तेज गति डंपर ने पैदल मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे मां बेटे को रौंद दिया! जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई! दुर्घटना को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है!