रावटी: CMHO ने रावटी अस्पताल पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों से की चर्चा, लोगों ने कहा- अस्पताल में सही से नहीं होता मरीजों का इलाज
Rawti, Ratlam | Nov 17, 2024 रतलाम जिला अधिकारी सीएमएचओ डॉ आनंद चंदेलकर रविवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास जिले के आदिवासी क्षेत्र रावटी अस्पताल पहुंचे जहां युवा धरने पर बैठे थे। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि यहां पर अस्पताल में मरीजों का इलाज सही से नहीं होता है वह डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप भी लगाया फिर सीएमएचओ द्वारा धरने पर बैठे लोगों से मुलाकात की।