गुरुवार को जीएसटी की टीम में केला मसाला प्रतिष्ठान पर सर्वे अभियान चलाया इसके चलते व्यापारी में हड़कंप मच गया आगरा सर्किल की जीएसटी टीम अटाला चुंगी पर दविस के साथ ही कैलाश नगर कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंची जहां दस्तावेज की जांच की गई पहले भी टीम ने एक वर्ष पूर्व प्रतिष्ठान पर छापा मारा था