माधौगढ़: माधौगढ़ बंगरा मुख्यमार्ग पर पलटा डंफर, दो घायल राहगीर परेशान
माधौगढ़ से बंगरा जाने वाले व्यस्त मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। हादसा इतना तेज था कि सड़क पर चल रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डंफर के पलट जाने से सड़क पूरी तरह जाम हो गई,जिससे दो लोग घायल हुए है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया दिन सोमवार समय 5 बजे घटना है और राहगीर परेशान हो रहे है।