पटेरा: सोजना गांव: खेत में लगे पिंजरे में नहीं फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम लौटी
Patera, Damoh | Nov 13, 2025 पटेरा ब्लाक के सोजना , पिपरिया, सुजानपुरा क्षेत्र में पिछले तीन दिन से तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल है तेंदुए के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंची थी और सोजना गांव के खेत में पिंजरा भी लगाया गया था लेकिन तेंदुआ पिंजरे में नहीं फंसा ,उसके बाद यंहा से तेंदुए के भागने के बाद वन विभाग की टीम भी पिंजरा उठाकर मौके से वापिस आई।