नौतनवा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नौतनवा एसडीएम ने तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर SDM नौतनवा ने तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।SDM ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को परेशानी न हो इसको लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रत्येक मतदान केंद् का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया ।