कटकमदाग: कुसुम्भा में आग से दो किसानों के खलिहान जलकर नष्ट, लगभग ₹50 हजार का नुकसान
प्रखंड के कुसुम्भा में रविवार दोपहर दो बजे अशोक यादव और हीरामन यादव के खलिहान में अचानक आग लग गई। घटना में लगभग पाँच सौ धान के बोझे और पुआल जलकर राख हो गए।जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने खलिहान से धुआँ उठते देखा। जब तक खलिहान मालिक और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और भारी नुकसान हो गया।