शिवाजी नगर स्थित डाइट संस्थान में हिंदू-मुस्लिम समेत 135 वर-बधुओं का विवाह, मुख्यमंत्री योजना के तहत कराया गया संपन्न
Raebareli, Raebareli | Nov 17, 2025
मिल एरिया थाना क्षेत्र के,शिवाजी नगर स्थित डाइट संस्थान में,सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था।जिसमें 135 वर वधु का विवाह संपन्न कराया गया,128 जोड़े हिंदू के थे और,7 जोडे मुस्लिम के थे।जिनका उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाले,धनराशि की चेक और विभिन्न सामग्री,उपहार के रूप में वितरित की गई है।सीडीओ ने सभी,नव जोड़ों को आशीर्वाद दिया।