सलखुआ: हरिणसारी में नदी में डूबने से एक किशोर की हुई मौत
सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिणसारी से सटे पुल के नीचे बह रही नदी में रविवार को नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की डूबने मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के राजमहल थाने के तेलझारी गांव निवासी मो. सलमांन अख्तर के 15 वर्षीय पुत्र की पानी मे डूबने से मौत हो गयी।