बास: बास क्षेत्र में बारिश से खेतों में पानी भरने से धान की फसल को नुकसान, मुआवजे की मांग
Bass, Hissar | Jul 18, 2025 हिसार के बास क्षेत्र में बारिश का पानी खेतों में इकट्ठा होने के चलते किसानों ने रोष जताया।शुक्रवार को किसान सुरेन्द्र मोर कहना है कि बास क्षेत्र में भारी बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान की फसल पूरी तरह डूबकर बर्बाद हो चुकी है उनके खेतों में 2 से 3 फुट तक पानी खड़ा है। जिससे दोबारा धान लगाने की भी कोई संभावना नहीं बन रही।