अमरोहा जनपद के नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में सरवत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान उमेश कुमार गांव के ही रहने वाले नौशाद सलमानी, फैजान सलमानी, शबाब सलमानी, शाहरुख सलमानी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, भीषण गर्मी के चलते शरवत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोगों को रोक-रोकर सरवत पिलाया है।