नारायणबगड़: नारायणबगड़ प्रखंड के चिड़िंगा-सिलोड़ी मोटरमार्ग पर जमीन की नीचे से आ रहा धुवां,दिन भर रहा चर्चा का विषय,टीम मौके पर
नारायणबगड़ विकासखंड के परखाल-चिड़िंगा -सिलोड़ी मोटरमार्ग पर जमीन से नीचे से आ रहा धुवां दिन भर रहा चर्चा का विषय। ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने शासन प्रशासन को फोन कर इसकी जानकारी दी, वहीं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची,गहरा खोदने के बाद देखा तो जमीन के नीचे एक पुराने पेड़ पर आग लगने से धुवां आ रहा है। दिनभर ये चर्चा का विषय बना रहा।।