बिक्रम: रेवा नहर में डूबे बालक के परिजनों को मिलेगी चार लाख की सहायता राशि
Bikram, Patna | Jun 24, 2025 बिक्रम में स्थित रेवा नहर में बालक के डूबने से हुई मौत के मामले में मंगलवार की दोपहर 12 बजे बिक्रम की सीओ स्वयं प्रभा ने बताया कि मृतक बालक के परिजनों को सरकार की ओर से चार लाख की सहायता राशि मिलेगी। वो भी 15 दिनों के अंदर में ही मिल जाएगी।