नानपारा: बाबा परमहंस कुट्टी मेले में मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया
बाबागंज के बाबा परम हंस कुट्टी मेले में रूपईडीहा की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम के द्वारा अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी मानव तस्करी बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई बहू बेटी सम्मेलन आयोजित किया और महिलाओं की समस्याओं को सुना गया।