पटेरा: कूमी गांव की पुलिया के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में ऑटो पलटा, दो घायल हुए, इलाज जारी
Patera, Damoh | Nov 20, 2025 पटेरा ब्लाक के कूमी गांव की पुलिया के पास ऑटो ओर बाइक की टक्कर में ऑटो पलट जाने से दो लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 3 बजे करीब ऑटो सवारी लेकर हटा की ओर आ रहा था कि सामने से आ रहा अज्ञात बाइक सवार टकरा गया जिसमें ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार देवकी ओर भगवती दोनों निवासी कूमी घायल हो गई जिन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।