आदित्यपुर गम्हरिया: कोलाबिरा में भागवत कथा के अंतिम दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, भंडारे में शामिल हुए पांच हजार श्रद्धालु
माखन मतलब हृदय. माखन चोरी तो बहाना है, वास्तव में प्रभु को भक्तों के घर जाना है. उक्त बातें उत्तर प्रदेश के श्रीधाम गोवर्धन से पधारे कथावाचक आचार्या बनवारी लाल शास्त्री ने कोलाबिरा में आयोजित भागवत कथा अनुष्ठान के अंतिम दिन कही. उन्होंने श्रद्धालुओं को माखन चोरी गाथा की जानकारी देते हुए इसमें प्रभु की मंशा से अवगत कराया. अनुष्ठान का अंतिम दिन काफी संख्या में