एक फरवरी को ट्रेन संख्या 20173 वंदेभारत एक्सप्रेस में रानी कमलापति से जबलपुर आ रहे, के सी-3 कोच के सीट नंबर 75 के यात्री डा. शुभेंदु केशर के खाने में कॉन्क्रोच निकला था।यात्री ने IRCTCको शिकायत की।जिसके बाद ठेकेदार पर ₹45 हजार का जुर्माना लगा दिया गया। जिसमें से रेल मंडल ने 25 हजार एवं आईआरसीटीसी ने 20 हजार का जुर्माना लगाया है