गोहरगंज: ग्राम पोलाहा के राधाकृष्ण मंदिर में सुंदरकांड और भंडारे का भव्य आयोजन, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को दिया आमंत्रण
ग्राम पोलाहा स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में आगामी दिनों में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं और ग्रामवासी उत्साहपूर्वक इसमें सहभागिता कर रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा नगर परिषद मंडीदीप के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल को विशेष रूप से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया।