नेरवा: PGI चंडीगढ़ में उपचाराधीन गागना निवासी ऋतिक के लिए युवाओं ने की सहायता की अपील, ट्रेन की चपेट में आने से हो गया चोटिल
Nerua, Shimla | Apr 12, 2024 उपमंडल चौपाल में गुरुवार को दोपहर बाद फिर एक बार मौसम बिगड़ा। इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश हुई जबकि पुंदर क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि का समाचार प्राप्त हुआ है। इससे किसान बागवानों की फसल को नुकसान हुआ है। बता दें की पहाडों पर बीते तीन दिन से दोपहर बाद से लगातार मौसम बदल रहा है जबकि सुबह की शुरुआत खिली धूप से हो रही है।