बैकुंठपुर: ग्रामीणों की मेहनत और मनरेगा की मदद से खरपोली तालाब बना जल संसाधन, आधा दर्जन से ज्यादा किसानों के 10 एकड़ खेतों में
ग्रामीणों की मेहनत और मनरेगा की मदद से खरपोली तालाब बना जल संसाधन , आधा दर्जन से ज्यादा किसानों के दस एकड़ खेतों में सिंचाई की सुविधा । कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड से 15 किलोमीटर दूर ग्राम भखार में वर्षों से अनुपयोगी पड़ा खरपोली तालाब अब ग्रामीणों की मेहनत और मनरेगा की सहायता से नया जीवन पा गया है। पुराना तालाब लगातार गाद और मिट्टी से भर चुका था, जिसस