मंडी समिति में नए दुकानों के निर्माण को लेकर आढ़तियों और व्यापारियों में हलचल तेज हो गई। समिति प्रशासन की ओर से जारी प्रक्रिया के तहत एक रजिस्टर आढ़तियों के बीच घुमाया गया, जिसमें तीन दिन के भीतर दुकानें खाली करने के आदेश दर्ज थे। जानकारी के अनुसार, कुछ दुकानदारों ने इस रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं, जबकि कई व्यापारी अब भी इस आदेश का विरोध कर रहे हैं।