कोढ़ा: कोढ़ा के खुदना गांव में लापता दो बच्चियों में से एक का शव मंगलवार को नदी से बरामद
Korha, Katihar | Oct 21, 2025 कोढ़ा के खुदना गांव में पिछले तीन दिनों से लापता दो बच्चियों में से एक बच्ची का शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व गांव में बह रही कारी कोसी नदी में स्नान करने गई दो बच्चियां तेज धार में बह गई थीं। इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही कोढ़ा पुलिस को दी