भरगामा: भरगामा अस्पताल चौक के निकट राजपूत टोला में संकीर्तन का आयोजन किया गया
भरगामा अस्पताल चौक के निकट राजपूत टोला में अशोक सिंह के आवास के समीप शनिवार से 24 घंटे का लगभग 2 बजे का अखंड महाअष्टयाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ, जिससे समूचा क्षेत्र भक्ति के रंग में रंग गया। महाअष्टयाम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिपूर्वक पूजन के साथ कई विद्वान पंडितों द्वारा की गई।