वकील सुसाइड केस में मुरैना की SI और आरक्षक फरार, ग्वालियर पुलिस की दबिश बेअसर ग्वालियर के वकील मृत्यंजय सिंह चौहान सुसाइड केस में नामजद मुरैना पुलिस की सब इंस्पेक्टर प्रीति जादौन और आरक्षक अराफात खान अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने चार दिन पहले दोनों के खिलाफ वकील को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।