सीकर: धोद में अनियंत्रित कार पलट गई
Sikar, Sikar | Nov 23, 2025 धोद में अनियंत्रित कार पलटी धोद में रविवार दोपहर करीब 4:30 बजे एक कार बेकाबू होकर पलट गई यह घटना रामबक्सपुरा स्टैंड के पास एक घर के गेट के सामने हुई कार में सवार दोनों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार सीकर से धोद की ओर आ रही थी इसी दौरान अचानक चालक का वहां पर से नियंत्रण हट गया जिससे कार सड़क किनारे पलट गई