हाट गम्हरिया: हाटगमहरिया के जयपुर गांव में तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत
हाटगमहरिया थाना अंतर्गत जयपुर गांव निवासी महेश बिरूवा का 8 वर्षीय बेटा अनत बिरूवा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में मृतक नहाने के लिए तालाब गया हुआ था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। कुछ देर तक नहीं आने से परिजनों उसे खोजबीन करने लगा, खोजते हुए जब लोग तालाब के पास पहुंचे तो तालाब में उसे डूबा पाया गया।