श्रीमाधोपुर: खाटू में भक्तों से और रींगस में वाहनों से जाम, दिन भर के जाम से आमजन परेशान
एकादशी, द्वादशी सहित वीकेंड पर लगातार उमड़ रही धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी में भक्तों की भारी भीड़ से जाम आम बात है लेकिन अब इसका सीधा असर रींगस शहर पर पड़ने लगा है । शहर का सिटी बस स्टैंड, भैरूजी मोड़,मिल तिराहे पर दिनभर वाहनों से भारी जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन, विभिन्न कॉलेजों ,, स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी होती हैं ।