गड़हनी: सहंगी गांव में युवक संदिग्ध हालात में जख्मी, गले पर गहरी चोट से बढ़ी शंका, परिजनों ने मारपीट में जख्मी होने की कही बात
गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में सोमवार की दोपहर एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गला काटे जाने जैसी स्थिति में घायल हुए युवक को पहले गड़हनी पीएचसी और फिर आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जख्मी युवक की पहचान सहंगी गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि मारपीट के दौरान लगी चोट से वह घायल हुआ