निचलौल: सिसवा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक गिरा, गंभीर रूप से घायल
सिसवा रेलवे स्टेशन पर रविवार को 09451 भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते हुए मोतिहारी निवासी प्रदीप शाह (34) चलती ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर और कमर में गंभीर चोट आने पर स्टेशन मास्टर संतोष सिंह ने उसे एम्बुलेंस से सिसवा सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।