कदवा: रीगा नदी के पास बारात बस पलटने से करीब एक दर्जन लोग घायल
Kadwa, Katihar | Jun 27, 2025 कदवा थाना क्षेत्र के रीगा नदी के समीप शुक्रवार को अहले सुबह पांच बजे बारात बस पलटने से लगभग एक दर्ज़न लोग घायल हो गए सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है वहीं बताया जा रहा है कि बारात बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे यह घटना घटी है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।