जयनगर: नेपाली रेलवे का तीन फेरों का परिचालन भारत से नेपाल और नेपाल से भारत के लिए किया जाता है
जयनगर अनुमंडल स्थित नेपाल रेलवे स्टेशन से प्रत्येक दिन तीन फेरी ट्रेन का परिचालन किया जाता है ।नेपाल जाने के लिए एक पहचान पत्र का होबा जरूरी है ।नेपाल और भारत के बीच बेटी रोटी का सम्बन्ध है और एक दूसरे के पूरक है