कैलारस: नगर की आदर्श कॉलोनी में ₹20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण के लिए अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
कैलारस नगर की आदर्श कॉलोनी धाकड़ मोहल्ला और बाथम गली में लगभग 20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजना बृजेश बंसल और उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा अशोक राणावत ने भूमि पूजन किया है। लोगो की समस्या थी कि जल भराव की वजह से उनकी सड़क खराब हो गई है, और निकालने में परेशानी होती है। समस्या को हल करने आज 30 नवंबर दोपहर 3 बजे भूमि पूजन किया।