सोनकच्छ: "एक बगिया माँ के नाम" अंतर्गत ग्राम जनोलीबुजुर्ग व ग्राम गोरखेड़ी में किसान महिला के खेत पर लगाए गए अमरूद के पौधें
Sonkatch, Dewas | Nov 21, 2025 सोनकच्छ विधानसभा के जनपद पंचायत टोंकखुर्द के ग्राम जनोलीबुजुर्ग व ग्राम गौर खेड़ी की हितग्राही किसान सुशीला बाई व टीना मालवीय के खेत पर अमरूद के 100 -100 पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा हेतु तार फेंसिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया है। परियोजना लाभ पाकर हितग्राहीगण बहुत प्रसन्न है एवं परियोजना में लगे पौधों को जीवित रखकर परियोजना को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है