भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर शुक्रवार को महापौर जगत बहादुर सिंह‘‘अन्नू’’नगर अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रभात साहू के साथ गौरीघाट पहुॅंचे,जहॉं पर सपरिवार पत्नि श्रीमती यामिनी अन्नू सिंह,एवं अन्य स्नेही मित्रजनों के साथ मॉं नर्मदा जी की महाआरती की और आशीर्वाद प्राप्त करते हुए शहर और देश-प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए मॉं नर्मदा जी से प्रार्