देेेवरिया: गौरी बाज़ार में भीषण आग, क़रीब डेढ़ लाख का हुआ नुकसान
Deoria, Deoria | Nov 18, 2025 गौरी बाज़ार नगर पंचायत के हटा रोड पर स्थित राजा राम की दुकान के गोदाम में सोमवार और मंगलवार की मध्य रात करीब 1:00 अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। अनुमान है कि इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।बताया जाता है कि राजा राम बोरों और प्लास्टिक का सामान बेचते हैं। आग लगने से गोदाम में रखे खाली बोरे..