मोहनलालगंज: तेज़ रफ्तार DCM ने युवक की ली जान, इलाज के दौरान PGI में हुई मौत
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में भागूखेड़ा तिराहे के पास तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पीड़ित सचेत कुमार के अनुसार, उनका पुत्र अनमोल यादव 12 नवंबर को वेयरहाउस (मिसो), जंगलीखेड़ा से काम खत्म कर अपनी बाइक UP32 FL 0746 से घर लौट रहा था।