निगदू: गांव बदनारा में स्कूल में टीचर नही होने पर बच्चो और उनके अभिभावकों ने किया रोष प्रदर्शन
Nigdu, Karnal | Apr 6, 2024 गांव बदनारा में स्कूल में टीचर नही होने पर बच्चो और उनके अभिभावकों ने स्कूल के बाहर विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया है। आज जानकारी देते हुए बच्चो के अभिभावकों ने बताया की राजकीय स्कूल टीचर नही है। जिससे बच्चो को पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चे स्कूल में घूमते रहते है। खंड शिक्षा अधिकारी के स्कूल में जल्द से जल्द टीचर भेजने के आश्वासन