मंगलवार दोपहर 12:30 बजे श्री राधा कृष्ण संकीर्तन समिति, सरस्वती युवा संगठन व सुश्री सुदीक्षा के सानिध्य में पहलगाम की घटना के विरोध में रोष यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान में नारेबाजी करते हुए इस नरसंहार का विरोध प्रकट किया। इस दौरान प्रधानमंत्री से मांग की गई कि ऐसे लोगों को ऐसी सजा दी जाए की नजीर बन जाए।