बालसमंद: बासड़ा गांव में पूर्व सरपंच के परिवार पर हमला, एक युवक हुआ घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बालसमंद चौकी पुलिस को दी शिकायत में बासड़ा गांव के पूर्व सरपंच संता सिंह ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले राजेंद्र ने उसके साथ गाली गलौज किया मौके पर डायलॉग 112 की टीम पहुंची उनके द्वारा समझाने पर भी आरोपी झगड़ा करता रहा और जाति सूचक गालियां दी। झगड़े के दौरान उसके परिवार पर ईटे फेंकनी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि ईट लगने से उसका बेटा घायल हो गया।