महमूदाबाद: धुरिया के पास सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, पहचान आईडी से हुई, हर दिन लखनऊ–बहराइच करता था अप-डाउन
थाना सदरपुर क्षेत्र के रेउसा महमूदाबाद रोड पर धुरिया गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में बाइक सहित गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज वर्मा (27 वर्ष), पुत्र संकटा प्रसाद वर्मा, निवासी अलकापुरी कॉलोनी, थाना गुडंबा, लखनऊ के रूप में हुई है। मृतक अनुज किसी टावर कंपनी में करता था काम।