नैनपुर: जिले में कल रात से हो रही लगातार बारिश से मंडला, सिवनी, मार्ग बंद, नैनपुर में थांवर नदी उफान पर,पुल पर 5 से 6 फिट पानी
जिले और आसपास क्षेत्र में कल शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण मंडला-सिवनी जिले की सीमा पर नैनपुर में थावर नदी उफान पर है।जिस वजह से पुल के ऊपर से अधिक पानी होने के कारण मंडला से सिवनी नागपुर मार्ग कल रात से बंद हो गया। नैनपुर में निचली बस्तियों में पानी भर गया।एवं नैनपुर से बालाघाट मार्ग पर भी नदी नाले उफान पर होने से बालाघाट मार्ग का भी संपर्क टूट गया।