ऊन: अलाउद्दीनपुर निवासी मिथुन ने पत्नी पर गोली चलाई, मुखबिरी के शक में किया था कत्ल
मंगलवार की शाम 6 बजे एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि सोमवार की रात झिंझाना क्षेत्र के गांव पावटी के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए बावरिया गिरोह के इनामी बदमाश अलाउद्दीनपुर निवासी मिथुन बावरिया के खिलाफ अब तक करीब 2 दर्जन मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है। एसपी ने बताया कि मिथुन ने पूर्व में अपराध छोडने का दबाव बनाने पर अपनी पत्नी को भी गोली मार दी थी।