कोरांव: कोरांव में दर्शकों के लिए आकर्षक और भव्य तरीके से सजाए गए दुर्गा पंडाल बने सम्मोहन का केंद्र, विधि विधान से हो रही पूजा
नगर पंचायत कोरांव में इस वर्ष बने दुर्गा पंडालों ने क्षेत्रवासियों पर सम्मोहन डाल दिया है। नगर में पंचायत में लगभग आधा दर्जन विनिर्मित दुर्गा पंडाल श्रद्धालु भक्तों से खचाखच भरे देखे जा रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद देखी जा रही है। बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस साल भी नगर पंचायत कोरांव में बड़े हनुमान मंदिर, गुरुद्वारा प्रांगण आदि हैं।